विकास कार्यो के नौ सवालों पर उलझी नगर पालिका
चार दिन में नहीं दिया जबाब तो होगी भूखहड़ताल
कासगंज।
सदर नगर पालिका क्षेत्र में पालिका द्वारा कराये गये विकास कार्यो का लेखा - जोखा का जबाब न मिलने से सभासद बीते छह दिनो से धरने पर बैठे हैं । लेकिन नगर पालिका सभासदों के नोऊ सबालों का जबाब देने से कतरा रही हैं जिससे सभासदो का धरना उग्र होता जा रहा है । इस सम्बन्ध में धरने पर बैठे सभासदो ने अधिाासी अधिकारी को ज्ञापन देकर चार दिनो में विकास कार्यों का लेखा जोखा न देंने पर भूख हडताल करने की चेतावनी दी है । बतादें कि नगर पालिका कासगंज के सभासद पालिका क्षेत्र में कराये गए विकास कार्यो के नौ सवालों का जबाब मांगे थे । लेकिन नगर पालिका चैयरमैन और अधिाासी अधिकारी ने उन्हें गोल मोल जबाब देकर टालमटोल कर दिया । जिससे सभासदों में गुस्सा व्याप्त हो गया उनका कहना हैं कि पालिका में भ्रष्टाचार का बोल बोला है | इसी के चलते स्पष्ट लेखा जोखा नहीं दिया गया जिसको लेकर सभासद लगातार धरने पर हैं । धरने के दौरान सभासदों ने नगर पालिका चैयरमैन मुर्दाबाद, अधिशासी अधिकारी मुर्दाबाद के नारेवाजी करते हुये चार दिनों के अंदर संतुष्ट जबाब न देनें पर भूख हड़ताल शुरू करने की चेतावनी दी हैं | यहाँ यह भी बतादें कि नगर पालिका के विरुद्ध चल रहे सभासदों के इस आन्दोलन में भाजपा सभासदों की संख्या अधिक हैं ।
No comments:
Post a Comment