प्रदर्शनकारी किसानों पर पुलिस ने बरसाईं लाठियां
दिल्ली ।
हरियाणा, करनाल के कैमला गांव में आयोजित बीजेपी कार्यक्रम में उस समय भगदड़ मच गई जब किसान संवाद कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रूप में पहुचे हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर को प्रदर्शनकारी किसानों ने न सिर्फ काले झंडे दिखाये बल्कि सरकार के विरुद्ध जमकर नारेवाजी की | इस पर सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने किसानों को तितर बितर करने के लिये बल प्रयोग करना चाहा तो किसान उग्र हो उठे । देखते ही देखते हालात ऐसे बने कि लाठीचार्ज और आंसू के गोले बरसने लगे । इतना ही नहीं पानी की बौछार से भी किसानों को काबू में करने का प्रयास किया । बताया जाता है कि करनाल जिले के कैमला गांव में बीजेपी द्वारा किसान संवाद कार्यक्रम आयोजित होना था । जिसमें हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर मुख्य अथिति के रूप में किसानों के नए कृषि कानूनों का फायदा समझाने वाले थे । लेकिन तभी वहां पर कृषि कानूनों का विरोध कर रहे सैकड़ों किसान पहुंच गए और मुख्यमंत्री को काले झंड़े दिखाते हुये नारेबाजी करने लगे ।
No comments:
Post a Comment