न्याय को दरदर भटक रहा पीड़ित नहीं हो रही सुनवाई
एटा |
दबंगों ने दलित की भूमि पर जबरन कब्जा करके उस पर मकान निर्माण शुरू कर दिया | पीड़ित जिले के अधिकारियों और सूबे के सीएम से न्याय और सुरक्षा की गुहार लगाते लगाते परेशान हैं लेकिन उसे किसी भी स्तर से न्याय नहीं मिल पा रहा | इस सम्बन्ध में पीड़ित प्रेम सिहं पुत्र मोहन लाल निवासी ग्राम पुन्हरा परगना व तहसील जलेसर जिला एटा ने अपनी पीड़ा बताते हुये कहा कि वह धोबी समाज का अत्यंत गरीब एवं सीधा सादा अनपढ व्यक्ति हैं | गाँव में उसके पिता मोहनलाल पुत्र गुलजारी लाल के नाम भूमि का पट्टा हैं | जिस पर दूसरी पंचायत के दबंग यादव जाति के लोगों की बुरी नजर थी | पीड़ित का आरोप हैं कि इसी के चलते उसके पट्टे की भूमि की पत्रावली दबंगों ने जलेसर तहसील से गायब करा दी | इस सम्बन्ध में प्रेमसिहं ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया और एक वाद दीवानी न्यायालय एटा एवं उपजिलाधिकारी न्यायालय जलेसर के यहा दायर कराया | लेकिन मामला न्यायालय में विचाराधीन होने के बाद पीड़ित दस वर्षों से अधिक मुकदमे की नियमित तारीख पर हाजिर रहा हैं जबकि प्रतिवादीगणों की अनुपस्थिति रही | पीड़ित के अनुसार न्यायालय में मामला विचाराधीन होने के बाद भी नामजद दबंग झंडू, श्रीनिवास, रामरतन, रक्षपाल ओमप्रकाश आदि लोगों ने उसकी भूमि पर लाठी डंडों व नाजायज असलाहों के बल पर कब्जा करके मकान निर्माण कराना शुरू करा दिया | पीड़ित का आरोप हैं कि तहसील जलेसर से पत्रावली चोरी होने के बाद उसने अपने पट्टे से सम्बन्धित पत्रावली जनपद मुख्यालय से निकलवा कर जिलाधिकारी से लिखित शिकायत की, मगर उसकी सुनवाई नहीं हुई उलटा दबंग शिकायत करने से भडक गये हैं और वो उसे क्षति पहुचाने की फिराक में हैं |
No comments:
Post a Comment