कासगंज ।
ब्लाक सिढपुरा क्षेत्र के अन्तर्गत रविवार को जिला प्रतिरक्षण अधिकारी कासगंज डा अंजुस सिंह के निर्देशन में पावलढेरा, मिजखुरी एवं करमपुर के स्वास्थ्य केद्रों में मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला का आयोजन किया गया। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी कासगंज डा अंजुस सिंह ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में गर्भावस्था के दौरान की समस्त जांचे, बच्चों के टीकाकरण, निमोनिया और पोषण के निदान सहित मलेरिया, फाइलेरिया, डेंगू, टीबी, डायबिटीज, काला जार, दिमागी बुखार सहित अन्य जानलेवा बीमारियों के लिए डाक्टर टीमें तैयार रहीं। जहां बडी संख्या में लोगों ने आकर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया एवं आयुमान गोल्डन बनाए गये। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मिजखुरी पर डाक्टर टीम में डा अजय राघव, डा नीरज राघव, डा वंदना, आॅप्टो महाराज सिंह, फार्मासिस्ट महावीर सिंह, वार्ड वाय सुभाा चन्द्र, कोविड टेस्ट टीम में प्रहलाद, अनीता, रोहिताश एलटी सहित आशाएं एवं आंगनवाडी रहीं। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र करनपुर पर डा विनायक, डा गौरव, डा पिंकी, डा जितेन्द्र, फार्मासिस्ट सुरेन्द्र सिंह, वार्डवाय सतीश, कोविड टीम में बसीम, अरविंद लेब टेक्नीशियन, अरविंद फिजियोथेरेफिस्ट, विशाल हेल्थ वर्कर सहित आशाएं एवं अंागनवाडी मौजूद रहीं। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पावलढेरा पर डाक्टर टीम में डा उत्र्का, डा दीपावती आयुर्वेद, फार्मासिस्ट अजय कुमार, वार्डवाय संजू, संजय, एएनएम शिवानी, संतोा कुमारी सीएचओ सहित आशाऐं एवं आगंनवाडी रहीं।
कासगंज में खबरों विज्ञापनों के लिये सम्पर्क करें ब्युरोचीफ़ मनीष कुमार रिपोर्टर सुबोध महेश्वरी और छायाकार एवं विज्ञापन प्रतिनिधी विशाल कुमार
No comments:
Post a Comment