एसडीएम पर लगा अवैध कब्जा कराने का आरोप
कासगंज।
जमीनी अवैध कब्जे के मामले में अब तक दबंगों और भूमाफियाओं की भूमिका तो संदिग्ध थी लेकिन कासगंज इलाके में एक भूमि कब्जे के मामले में इलाकाई एसडीएम पर भी आरोपों की बौछार हुई । भूमि विवाद के मामले में एक पक्ष से जिला पंचायत सदस्य के परिवार ने सदर एसडीएम पर आरोप लगाते हुये बताया कि न्यायालय से प्राप्त स्टे के बावजूद भी एसडीएम ने अवैध कब्जा कराया जा रहा है । मामला बड़ा तो दो पक्ष आमने सामने आ गये लेकिन विवाद बड़ता उससे पहले ही सूचना पर एसडीएम, सीओ भारी मात्रा में पुलिस बल के साथ मौके पर जा पहुचे और उन्होंने मामला कोर्ट में विचाराधीन होने की वजह से दोनों पक्षो को समझा बुझाकर शांत करा दिया । अवैध कब्जे का यह मामला कोतवाली सोरों क्षेत्र के गांव कैंडी का बताया जा रहा है | मिली जानकारी के अनुसार एक पक्ष के जिला पंचायत सदस्य दिवाकर के पिता ने डालचंद से वर्ष 2010 में एक प्लाट का बैनामा कराया था | वहीं दूसरी तरफ जयपाल सिंह यादव ने दलित डालचंद्र की जमीन को खेत में खरीद कर अपने परचित दलित वीरपाल के नाम करा लिया । इस सम्बन्ध में जिला पंचायत सदस्य के भाई नीरज का आरोप है कि जयपाल सिंह यादव पडोस में पडे प्लाॅट पर कब्जा कर निर्माण कार्य कराने लगे मना करने पर झगड़े पर उतारू हो गये । स्थानीय लोगों की माने तो इस जमीनी विवाद को लेकर पूर्व में भी दोनों पक्षों में फायरिंग हो चुकी है और आज भी हालात कुछ ऐसे ही बनने लगे कि मौके पर एसडीएम सदर ललित कुमार, सीओ सदर आर.के तिवारी सोरों कोतवाल अनिल कुमार भारी मात्रा में पुलिस बल साथ पहुंच गये । जिससे होने बाली अनहोनी टल गयी | इस दौरान नीरज का आरोप हैं कि कोर्ट से स्टे लेने के बावजूद भी सदर एसडीएम ललित कुमार दूसरे पक्ष से सांठगांठ कर प्लाट पर अवैध कब्जा कर निर्माण कार्य कराने के प्रयास में हैं ।
No comments:
Post a Comment