एक निलंबित कई इधर से उधर
बबलू चक्रबर्ती
एटा । जनपद की कानून व्यवस्था को और अधिक बेहतर व सुडौल बनाने हेतु एसएसपी एटा स्वप्निल ममगई ने
की उठापटक, कई प्रभारी किये इधर से उधर । पुलिस विभाग में किये गये फेर बदल के क्रम में जनपद पुलिस मुखिया ने कोतवाली निरीक्षक कृष्णपाल सिंह को प्र.नि. निधौलीकलां बनाया है । तो निधौली कलां प्र.निरीक्षक अशोक कुमार सिंह को प्र.नि. कोतवाली नगर बनाया इसी क्रम में बागबाला थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार को पीआरओ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा तथा धर्मेन्द्र सिंह को प्र.नि. बागवाला, नरेन्द्र पाल सिंह को पुलिस लाइन से प्र.नि. नयागांव और संजीव कुमार को. देहात से अति.निरी. अपराध को.नगर, विपिन कुमार को. नगर से पुलिस लाइन भेजा अगले क्रम में गजेन्द्र सिंह भाटी को व.उ.नि. कोतवाली नगर से व.उ.नि. कोतवाली देहात बनाया इसके अलाबा उप निरीक्षक परिवहन शाखा रामदरश निलंबित और मानसिंह को उपनिरीक्षक परिवहन के समस्त जिम्मेदारियों पर खरा उतरने के निर्देश दिये है ।
बबलू चक्रबर्ती
एटा । जनपद की कानून व्यवस्था को और अधिक बेहतर व सुडौल बनाने हेतु एसएसपी एटा स्वप्निल ममगई ने
की उठापटक, कई प्रभारी किये इधर से उधर । पुलिस विभाग में किये गये फेर बदल के क्रम में जनपद पुलिस मुखिया ने कोतवाली निरीक्षक कृष्णपाल सिंह को प्र.नि. निधौलीकलां बनाया है । तो निधौली कलां प्र.निरीक्षक अशोक कुमार सिंह को प्र.नि. कोतवाली नगर बनाया इसी क्रम में बागबाला थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार को पीआरओ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा तथा धर्मेन्द्र सिंह को प्र.नि. बागवाला, नरेन्द्र पाल सिंह को पुलिस लाइन से प्र.नि. नयागांव और संजीव कुमार को. देहात से अति.निरी. अपराध को.नगर, विपिन कुमार को. नगर से पुलिस लाइन भेजा अगले क्रम में गजेन्द्र सिंह भाटी को व.उ.नि. कोतवाली नगर से व.उ.नि. कोतवाली देहात बनाया इसके अलाबा उप निरीक्षक परिवहन शाखा रामदरश निलंबित और मानसिंह को उपनिरीक्षक परिवहन के समस्त जिम्मेदारियों पर खरा उतरने के निर्देश दिये है ।
No comments:
Post a Comment