सकीट के पोस्तीखाना में फेला मौत का जाल, शिकायतों पर भी नहीं हुई सुनवाई
बबलू चक्रबर्ती
एटा | कस्बा सकीट के मोहल्ला पोस्तीखाना में बिजली विभाग ने न जाने किस जनहानि के लिये मकानों के ऊपर हाई टेंशन बिजली के तारों के रूप में मौत का जाल बिछा रखा है | आये दिन इन बिजली के तारों से टपकती चिंगारी और सुलगते ट्रांसफार्मर कब किस हादसे का सबब बन जाए स्थानीय लोगों के साथ साथ खुद बिधुत विभाग को तक नही पता |
लेकिन ताज्जुब तो यह हैं कि शिकबा और शिकायतों के बाबजूद भी इस ओर कोई ध्यान देना नहीं चाहता जिससे लगता हैं कि जेसे विभाग ने जानबूझ कर ही यह मौत का जाल बिछा रखा हैं | बतादें कि जनपद एटा की नगर पंचायत सकीट के बार्ड 3 मोहल्ला पोस्तीखाना में एक नहीं अनेकों मकानों के ऊपर से हाई टेंशन बिजली के तार गुजर रहे हैं इतना ही नहीं बीच बस्ती में रखा बिजली के ट्रांसफार्मर की हालत भी जर्जर हैं | अब एक तरफ सिर के ऊपर से गुजरते बिजली के तारों से टपकती चिंगारी तो नीचे जर्जर हालत में रखा ट्रांसफार्मर लोगों के लिए किसी मौत के जाल से कम साबित नहीं हो रहे | यहाँ आये दिन होते फाल्ट लोगों के लिये भारी मुशीबत बने हुये हैं | लोगों का कहना हैं कि कई बार छत के ऊपर गुजरते हाईटेंशन तारों को हटाने और ट्रांसफार्मर को सुरक्षित स्थान पर रखने की शिकायत की गयी मगर किसी के कानों पर जूं नहीं रेंगी | इससे प्रतीत होता हैं कि बिजली विभाग के अफसर जरुर हादसे के इन्तजार में हैं |
सम्बन्धित समाचार मनसुख टाइम्स में भी पढ़ें .....
बबलू चक्रबर्ती
एटा | कस्बा सकीट के मोहल्ला पोस्तीखाना में बिजली विभाग ने न जाने किस जनहानि के लिये मकानों के ऊपर हाई टेंशन बिजली के तारों के रूप में मौत का जाल बिछा रखा है | आये दिन इन बिजली के तारों से टपकती चिंगारी और सुलगते ट्रांसफार्मर कब किस हादसे का सबब बन जाए स्थानीय लोगों के साथ साथ खुद बिधुत विभाग को तक नही पता |
लेकिन ताज्जुब तो यह हैं कि शिकबा और शिकायतों के बाबजूद भी इस ओर कोई ध्यान देना नहीं चाहता जिससे लगता हैं कि जेसे विभाग ने जानबूझ कर ही यह मौत का जाल बिछा रखा हैं | बतादें कि जनपद एटा की नगर पंचायत सकीट के बार्ड 3 मोहल्ला पोस्तीखाना में एक नहीं अनेकों मकानों के ऊपर से हाई टेंशन बिजली के तार गुजर रहे हैं इतना ही नहीं बीच बस्ती में रखा बिजली के ट्रांसफार्मर की हालत भी जर्जर हैं | अब एक तरफ सिर के ऊपर से गुजरते बिजली के तारों से टपकती चिंगारी तो नीचे जर्जर हालत में रखा ट्रांसफार्मर लोगों के लिए किसी मौत के जाल से कम साबित नहीं हो रहे | यहाँ आये दिन होते फाल्ट लोगों के लिये भारी मुशीबत बने हुये हैं | लोगों का कहना हैं कि कई बार छत के ऊपर गुजरते हाईटेंशन तारों को हटाने और ट्रांसफार्मर को सुरक्षित स्थान पर रखने की शिकायत की गयी मगर किसी के कानों पर जूं नहीं रेंगी | इससे प्रतीत होता हैं कि बिजली विभाग के अफसर जरुर हादसे के इन्तजार में हैं |
सम्बन्धित समाचार मनसुख टाइम्स में भी पढ़ें .....
No comments:
Post a Comment