कासगंज सदर विधायक के ब्यान पर पत्रकारों में उबाल
बबलू चक्रबर्ती
एटा ।
सत्ता के मद में चूर मीडिया को अपमानित करने बाले कासगंज सदर विधायक का आज जिला पंचायत परिसर स्थित हनुमान मंदिर पर बैठक कर रोष प्रकट करते हुये पुतला फूंका । इस मौके पर पत्रकारों ने एक स्वर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कासगंज सदर विधायक के विरुद्ध कड़े कदम उठाने की मांग करते हुये कहा कि संस्कार और सिद्धांतों की पार्टी भाजपा की सदर विधायक कासगंज देवेंद्र राजपूत किस तरह छबि खराब करने पर तुले है यह मामला खुद गवाह है । अतः आरोपी विधायक के विरुद्ध सख्त कदम उठाया जाये । बतादें की भाजपा सदर विधायक देवेंद्र राजपूत द्वारा मीडिया से अशोभनीय बर्ताब तब किया जब उनका बेटा कानून के रक्षक कासगज के एक दरोगा को सार्वजनिक स्थल पर धमकी देकर अपने विधायक बाप की दबंगई का नमूना पेश कर रहा था । लेकिन बेटे की करनी पर पर्दा डालते हुये विधायक ने टीवी चैनल के पत्रकारों को सत्ता और दबंगई के मद में चूर होकर तब अशोभनीय शब्दों और घिनोने आरोपों से अपमानित किया जब वे विधायक पक्ष जाने गये लेकिन विधायक ने सारा जहर मीडियाकर्मियों पर उड़ेल दिया । मगर विधायक के इस अमर्यादित कृत्य की वीडियो जैसे ही शोशल मीडिया वायरल हुई पत्रकारों में उबाल आ गया । और उन्होंने विधायक के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया । जिसकी शुरुआत जनपद एटा से हुई ।
इसी क्रम में रविबार को बड़ी संख्या में एकजुट हुये पत्रकारों ने बैठक कर विधायक का पुतला फूंक इस कृत्य पर आक्रोश प्रकट किया । इस मौके पर मौजूद रहे पत्रकारों में विशेष ब्यूरो से आदित्य कुमार,सीएनजी न्यूज़ से अम्बरीष चन्दबरिया,अग्र भारत से सुनील यादव, मनसुख टाइम्स से बबलू चक्रबर्ती,सनसनी 24 घण्टे न्यूज़ से विलाल अंसारी, मेडीकल ऑफीसर पत्रिका से देवेंद्र लोधी, डीन्यूज़ से शिबकुमार पाठक, एचएनएन से दीपक पंडित, दैनिक प्रावदा से अनुज मिश्रा, वैभव पचौरी, पवन पाठक, आशु पाराशर, उमेश कुमार, निधौली रिपोर्टर ठाकुर धर्मेंद्र सिहं, रवीश गोला, जैथरा से उर्वेश कुमार,मोहित ठाकुर,हर्ष जैन,पिलुआ से धुर्व, चन्द्रवीर सहित अनेकों शहर और कस्बाई पत्रकार मौजूद रहे ।
बबलू चक्रबर्ती
एटा ।
सत्ता के मद में चूर मीडिया को अपमानित करने बाले कासगंज सदर विधायक का आज जिला पंचायत परिसर स्थित हनुमान मंदिर पर बैठक कर रोष प्रकट करते हुये पुतला फूंका । इस मौके पर पत्रकारों ने एक स्वर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कासगंज सदर विधायक के विरुद्ध कड़े कदम उठाने की मांग करते हुये कहा कि संस्कार और सिद्धांतों की पार्टी भाजपा की सदर विधायक कासगंज देवेंद्र राजपूत किस तरह छबि खराब करने पर तुले है यह मामला खुद गवाह है । अतः आरोपी विधायक के विरुद्ध सख्त कदम उठाया जाये । बतादें की भाजपा सदर विधायक देवेंद्र राजपूत द्वारा मीडिया से अशोभनीय बर्ताब तब किया जब उनका बेटा कानून के रक्षक कासगज के एक दरोगा को सार्वजनिक स्थल पर धमकी देकर अपने विधायक बाप की दबंगई का नमूना पेश कर रहा था । लेकिन बेटे की करनी पर पर्दा डालते हुये विधायक ने टीवी चैनल के पत्रकारों को सत्ता और दबंगई के मद में चूर होकर तब अशोभनीय शब्दों और घिनोने आरोपों से अपमानित किया जब वे विधायक पक्ष जाने गये लेकिन विधायक ने सारा जहर मीडियाकर्मियों पर उड़ेल दिया । मगर विधायक के इस अमर्यादित कृत्य की वीडियो जैसे ही शोशल मीडिया वायरल हुई पत्रकारों में उबाल आ गया । और उन्होंने विधायक के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया । जिसकी शुरुआत जनपद एटा से हुई ।
इसी क्रम में रविबार को बड़ी संख्या में एकजुट हुये पत्रकारों ने बैठक कर विधायक का पुतला फूंक इस कृत्य पर आक्रोश प्रकट किया । इस मौके पर मौजूद रहे पत्रकारों में विशेष ब्यूरो से आदित्य कुमार,सीएनजी न्यूज़ से अम्बरीष चन्दबरिया,अग्र भारत से सुनील यादव, मनसुख टाइम्स से बबलू चक्रबर्ती,सनसनी 24 घण्टे न्यूज़ से विलाल अंसारी, मेडीकल ऑफीसर पत्रिका से देवेंद्र लोधी, डीन्यूज़ से शिबकुमार पाठक, एचएनएन से दीपक पंडित, दैनिक प्रावदा से अनुज मिश्रा, वैभव पचौरी, पवन पाठक, आशु पाराशर, उमेश कुमार, निधौली रिपोर्टर ठाकुर धर्मेंद्र सिहं, रवीश गोला, जैथरा से उर्वेश कुमार,मोहित ठाकुर,हर्ष जैन,पिलुआ से धुर्व, चन्द्रवीर सहित अनेकों शहर और कस्बाई पत्रकार मौजूद रहे ।
No comments:
Post a Comment