ललितेश कुमारघटना पर गम्भीर अफसरों के निर्देशन में हुई कार्यबाई
एटा । जलेसर में जात के नाम पर हो रही लूट पर अंकुश नही लग पा रहा । यहां धर्म के नाम पर अधर्मिक कार्य खुलेआम हो रहे है। बाबजूद पुलिस और प्रशासन जैसे घोड़े बेच कर सो रहा है । नतीजा आज शनिवार को ताजा घटना की शिकार बुलन्दशहर निवासी कमलेश पत्नी रणवीर सिंह हुई जिन्हें दरगाह पर जात कराने बालों ने न सिर्फ मारपीटा बल्कि लूट का शिकार बना डाला । पीड़िता का थाना पुलिस के समक्ष आरोप है उससे चेन कुंडल और 3000 हजार रूपए लूट लिए । घटना की जानकारी जेसे ही डीजीपी लखनऊ कार्यालय और एसएसपी एटा अखिलेश कुमार चोरसिया के संज्ञान में पहुची तो तत्काल मामले को संज्ञान लेने के निर्देश थाना पुलिस को दिये पुलिस ने पीडिता की तहरीर पर पांच आरोपियों के विरुद्ध संगीन धाराओं में अभियोग पंजीकृत की गयी | जिससे दरगाह कमेटी में हडकंप मच गया हैं | इस सन्दर्भ में सूत्र बताते हैं कि जलेसर में धर्म के नाम पर ये अधर्मिक कृत्य लम्बे समय से चल रहे हैं | लेकिन इस घटना के बाद न्यायप्रिय पुलिस कप्तान ने इस इस गोरखधंधे पर शायद अब अपनी नजरें पूरी तरह जमा ली हैं |
